Quantcast
Channel: Whatsapp Status in Hindi – Hindi Shayari & Whatsapp Status in Hindi
Viewing all articles
Browse latest Browse all 147

Best 100 Sad Status for Whatsapp in Hindi

$
0
0

Sad Status for Whatsapp in Hindi : After Love Status in Hindi & Gujarati Status, Today We are going to Share Best 100 Sad Status for Whatsapp in Hindi. Now Many People Looks for Sad Hindi Shayari or Whatsapp Status in Hindi. Here We represents Latest Hindi Sad Status Collection. We also have a Collection of Love Shayari in Hindi & Romantic Shayari in Hindi.

Sad Status for Whatsapp in Hindi

Sad Status for Whatsapp in Hindi

 

नहीं मिला कोई तुम जैसा आज तक,

पर ये सितम अलग है की मिले तुम भी नही.



*****Sad Status in Hindi*****

 

ये भी एक तमाशा है, इश्क और मोहब्बत में

दिल किसी का होता है और बस किसी का चलता है.


*****Sad Whatsapp Status in Hindi*****

 

मैं उस किताब का आख़िरी पन्ना था,

मैं ना होता तो कहानी ख़त्म न होती.


*****Sad Love Status in Hindi*****

 

तुमको बहार समझ कर, जीना चाहता था उम्र

भर,भूल गया था की मौसम तो बदल जाते हैं.


*****Sad Status for Whatsapp in Hindi*****

 

खुदको मेरे दिल में ही छोड़ गई हो,

तुझे तो ठीक से बिछड़ना भी नहीं आया.


*****Hindi Sad Status*****

 

टूटे मक़ान वाला, दिल में ताजमहल रखता हूँ,

बात गहरी मगर अल्फ़ाज़ सरल रखता हूँ.


*****Sad Hindi Status*****

 

जिस “चाँद” के हजारों हो चाहने वाले दोस्त,

वो क्या समझेगा एक सितारे कि कमी को.


*****Sad Whatsapp Status in Hindi*****

 

सुना है आज उस की आँखों मे आसु आ गये,

वो बच्चो को सिखा रही थी की मोहब्बत ऐसे लिखते है.


*****Sad Status for Whatsapp in Hindi*****

 

हमें भी शौक था दरिया -ऐ इश्क में तैरने का,

एक शख्स ने ऐसा डुबाया कि अभी तक किनारा न मिला.


*****Sad Quotes in Hindi*****

 

कल रात मैंने अपने सारे ग़म,
कमरे की दीवार पर लिख डाले,

बस फिर हम सोते रहे और दीवारे रोती रही.


*****Sad Hindi Quotes*****

 

क़यामत के रोज़ फ़रिश्तों ने जब माँगा उससे ज़िन्दगी का हिसाब,

ख़ुदा, खुद मुस्कुरा के बोला, जाने दो, ‘मोहब्बत’ की है इसने.


*****Sad Status for Whatsapp in Hindi*****

 

लुट लेते है अपने ही वरना,

गैरों को कहां पता इस दील की दीवार कहां से कमजोर है.


*****Hindi Sad Quotes*****

 

हुस्न वाले जब तोड़ते हैं दिल किसी का,

बड़ी सादगी से कहते है मजबूर थे हम.


*****Sad Status in Hindi*****

 

इरादा कत्ल का था तो ~मेरा सर कलम कर देते,

क्यू इश्क मे डाल कर तुने ~हर साँस पर मौत लिख दी.


*****Whatsapp Status Sad in Hindi*****

 

धोखा देने के लिए ‪#‎शुक्रिया‬ पगली कि,

#‎तुम‬ ना मिलती तो ‪#‎दुनिया_समझ‬ में ‪#‎ना‬ आती.


*****Sad Status for Whatsapp in Hindi*****

 

मेरे दिल से खेल तो रहे हो तुम पर जरा सम्भल के,

ये थोडा टूटा हुआ है कहीं तुम्हे ही लग ना जाए.



*****Status in Hindi Sad*****

 

जिस जिस ने मुहब्बत में, अपने महबूब को खुदा कर दिया,

खुदा ने अपने वजूद को बचाने के लिए, उनको जुदा कर दिया.


Read More – Hurt Status in Hindi

 

The post Best 100 Sad Status for Whatsapp in Hindi appeared first on Hindi Shayari.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 147

Trending Articles